DNA: फिंगर प्रिंट की देसी `प्लास्टिक सर्जरी`
Sep 03, 2022, 00:00 AM IST
हैदराबाद में पुलिस ने ऐसे गिरोह को पकड़ा है जो लोगों के फिंगरप्रिंट बदल देता था. हैदराबाद में सिर्फ 25000 रुपए में हाथों की उंगलियों के निशान बदलने वाले रैकेट को पकड़ा तो उनकी मोडस ऑपरेंडी खुलकर पुलिस के सामने आ गई और वे भी वहां पर चौक गई.