DNA: डिजिटल करेंसी या जादू की छड़ी!
Dec 01, 2022, 23:38 PM IST
अब पैसों को रखने या देने के लिए आपको किसी बैंक अकाउंट की जरूरत नहीं है और ये कमल हुआ डिजिटल करेंसी की वजह से जिसका इस्तेमाल हमारे और आपके लिए शुरू हो चुका है. मतलब, आज से डिजिटल करेंसी सभी आम लोगों के लिए शुरू हो गई है.