DNA: फ्रॉड कस्टमर केयर से बचाने वाला DNA टेस्ट
Jan 12, 2023, 23:53 PM IST
आज के समय में लोगों को कुछ भी पता करना होता है. तो वह गूगल पर सर्च करने पहुंच जाते है. कस्टमर केयर का नंबर चाहिए या फिर कोई हेल्पलाइन नंबर आप सभी तुरंत गूगल पर जाते है. गूगल पर लोगों के साथ धोखाधड़ी के काफी केस सामने आ रहे हैं. जिसमें ताज़ा मामल नोएडा के रहने वाले एक व्यक्ति का है.