DNA: किसान की मेहनत की कीमत दो कौड़ी, Maharashtra के किसान Tukaram के साथ भद्दा मजाक
Feb 25, 2023, 00:06 AM IST
DNA: Maharashtra के एक किसान के साथ एक भद्दा मजाक हुआ है. Solapur Mandi में किसान Rajendra Tukaram Chavan 512 किलो प्याज की फसल बेचने के लिए गए थे. किसान Tukaram को अपनी फसल बेचने के लिए 2 रुपये का चेक मिला. सोलापुर जिले के बरशी तालुका के एक गांव बोरगांव का रहने वाला है.