DNA: क्या उमेश के कातिलों का कनेक्शन आतंकवादी संगठनों से है?
Jul 03, 2022, 02:01 AM IST
अमरावती में एक दवा व्यापारी उमेश कोल्हे की गला काटकर हत्या कर दी गई. उमेश कोल्हे अपनी दुकान बंदकर निकले, तभी कुछ बाइक सवार युवकों ने उनकी गाड़ी रोकी और उनकी हत्या कर दी. ये घटना 21 जून की है. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस मामले की जांच NIA को सौंप दी है. NIA इस बात की जांच करेगी कि क्या उमेश की हत्या के पीछे कोई आतंकवादी साजिश तो नहीं.