DNA: Dollar Vs Rupee -- रुपये में आई गिरावट कितनी चिंताजनक है?
Jul 21, 2022, 09:54 AM IST
डॉलर के मुकाबले रुपये का कमजोर होना कोई ब्रेकिंग न्यूज़ नहीं है और हम पिछले कई वर्षों से इसके आदी भी हो चुके हैं. ऐसा इसलिए भी क्योंकि हर सरकार या हर दौर में ये गिरावट इसी तरह से जारी रही है. लेकिन बड़ा सवाल है कि अब हो रही रुपये में ये गिरावट कितनी चिंताजनक है?