DNA: झूठी नौकरी के झांसे में ना आएं....अपनी अकल लगाएं
Feb 07, 2023, 23:52 PM IST
भारत में आपने कई जगह दीवारों पर 'घर बैठे कमाएं, अर्जन्ट हाइरिंग इत्यादि तरह के चिपके पोस्टर देखें होंगे. इस तरह के लुभावने पोस्टर से आप ठगे जा सकते है. ये ठग आपको सोशल मीडिया के जरिए संपर्क करते है और बड़ी-बड़ी कंपनियों में घर बैठे नौकरी दिलवाने का वायदा करते है.