DNA: दिल पर `कोल्ड` और `कोरोना` का डबल अटैक
Jan 07, 2023, 00:18 AM IST
उत्तर और मध्य भारत के कई इलाकों में जबरदस्त ठंड पड़ रही है. लोग ठंड से खुद को बचाने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. आपको बता दें कि ठंड से अगर किसी चीज को सबसे ज्यादा बचाना है तो वो है आपका दिल. आज देखिए चलते-फिरते आ रहे हार्ट अटैक का DNA टेस्ट.