DNA: Droupadi Murmu -- क्रॉस वोटिंग की क्रोनोलॉजी समझिए
Jul 22, 2022, 09:32 AM IST
झारखंड और गुजरात में NCP विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की जबकि हरियाणा और उड़ीसा में कांग्रेस पार्टी के कई विधायकों ने यशवंत सिन्हा को अपना कीमती वोट नहीं दिया. इन विधायकों का कहना है कि इन्होंने वोटिंग के दौरान अपनी अंतरआत्मा की आवाज सुनी.