DNA: तुर्किये में भूकंप से...डरना जरुरी है
Feb 06, 2023, 23:35 PM IST
तुर्की और सीरिया में सोमवार को आए भूकंप के कारण अब तक इस हादसे में 1900 लोगों की मौत हो गई है. भारत ने तुर्की को एनडीआरएफ की तलाशी और बचाव टीम, चिकित्सा टीम और राहत सामग्री भेजने का फैसला किया है.