DNA: वेनिस की खूबसूरती पर `ग्लोबल वार्मिंग` का ग्रहण
Mar 01, 2023, 00:31 AM IST
इटली का खूबसूरत शहर वेनिस में क्लाइमेट चेंज देखने को मिल रहा है. वेनिस की नहरें में खिचड़ जमना शुरू हो गया है. नहर अब नाले में तब्दील होते जा रहे हैं. ग्लोबल वार्मिंग का ताज़ा उद्धारण वेनिस में देखने को मिल रहा है.