DNA: सिस्टम के `मारे` बुजुर्ग की सिस्टम के आगे मौत
Nov 19, 2022, 00:48 AM IST
उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में 70 साल के बुजुर्ग ने उसी सिस्टम के सामने दम तोड़ दिया जिस सिस्टम में उसे कागजों में पहले ही मार डाला था. ये बुजुर्ग पिछले 6 साल से कागजों में दर्ज मौत को झुटलाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे थे.