DNA: राम-रहीम पर `सरकारी रहम` का चुनावी कनेक्शन
Oct 26, 2022, 23:41 PM IST
डेरा सच्चा सौदा का प्रमुख राम रहीम दो शिष्याओं से बलात्कार और एक पत्रकार की हत्या का दोषी है. लेकिन इन दिनों वो पैरोल पर जेल से बाहर आकर सत्संग कर रहा है, जिनमें आम भक्तों के साथ-साथ नेताओं की भी भीड़ उमड़ रही है. आज DNA में देखिए राम रहीम पर बरसने वाली कृपा का विश्लेषण.