DNA: किडनैपर और बच्चे की दोस्ती का भावुक वीडियो वायरल
Aug 30, 2024, 23:52 PM IST
जयपुर पुलिस ने 14 महीने तक एक ऑपरेशन चलाया. ऑपरेशन था किडनैपर को पकड़ने का और मासूम को बचाने का. जिसके बाद अब किडनैपर तनुज चाहर गिरफ्तार हो चुका है. लेकिन यहां कहानी सिर्फ इतनी भर नहीं है. जब पुलिस बच्चे को उसके माता-पिता को सौंपने लगी, तो बच्चा किडनैपर के गले लगकर रोने लगा. इसके बाद किडनैपर भी भावुक हो गया.