DNA: बुर्के को Entry, चूड़ियों की No Entry
Oct 19, 2022, 23:47 PM IST
धर्म के मामले में हमारे देश के लोगों के विचार उलझे हुए हैं उलझन इस बात को लेकर है कि हिजाब और मंगलसूत्र को लेकर क्या फैसला लिए जाए. तेलंगाना में परीक्षा केंद्र में हिजाब वाली लड़कियों को कोई रोक नहीं रहा और मंगलसूत्र पहने हुए लड़कियों को रोक दिया गया.