DNA : सिस्टम की `मरी हुई संवेदनाओं` के सबूत
Oct 19, 2022, 23:46 PM IST
भारत का संविधान कहता है कि मृतक के भी अधिकार होते हैं. मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल खोलने के साथ मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है. यहां एक पिता को नवजात शिशु का शव ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिली तो वो अपनी मोटरसाइकिल की डिक्की में नवजात के शव को रखकर कलेक्ट्रेट कार्यालय जा पहुंचा और फिर अपने गांव ले गया.