DNA: अगली दिवाली होगी... अलौकिक राममंदिर वाली
Oct 21, 2022, 23:38 PM IST
आज DNA में आपको वो तस्वीरें दिखाएंगे जिन्हें देखकर आप समझ पाएंगे कि रामलला का मंदिर कैसा दिखने वाला है और उसकी भव्यता कैसी होगी. राम अपने महल में विराजमान हो सकें, इसके लिए सैकड़ों मजदूर, कारीगर दिन-रात मंदिर निर्माण के कार्य में जुटे हैं.