DNA: समुद्री खीरे की तस्करी पर EXCLUSIVE ग्राउंड रिपोर्ट
Tue, 10 Jan 2023-11:44 pm,
अंतरराष्ट्रीय बाजार में समुद्री खीरे की मांग काफी ज्यादा है. समुद्री खीरे की बढ़ती मांगों के बीच अब इसकी तस्करी भी शुरू हो गई है. भारत के तमिलनाडु में इन समुद्री खीरों की तस्करी शुरू हो चुकी है. आसमान छूती कीमतों की वजह से इन इलाकों में नए माफियां पैदा हो गए है.