DNA: AIIMS सर्वर हैक पर Exclusive खुलासे
Fri, 09 Dec 2022-11:01 pm,
इंसान के अंदर कई तरह की भावनाएं होती हैं. जैसे खुशी, संतोष, प्रेम, घृणा, क्रोध और क्षमा, ये सब हम महसूस कर सकते हैं. अलग-अलग घटनाओं पर हम अपनी अलग-अलग भावनाएं व्यक्त करते हैं. लेकिन इन सबमें से दो भावनाएं ऐसी हैं, जिन्हें शुद्ध कह सकते हैं. इसमें एक है गुस्सा और दूसरा है दुख. ये दो ऐसे इमोशन्स हैं, जिनकी नकल करना बहुत मुश्किल होता है. कहा तो यहां तक जाता है कि गुस्से में इंसान कभी-कभी वो सच बोल जाता है, जिसे वो हमेशा छिपा कर रखता है. DNA में क्रोध पर देखिए खास विश्लेषण.