DNA: `वी-डेम` की भ्रामक रैंकिंग की पोल खोलने वाला विश्लेषण
Jan 05, 2023, 07:52 AM IST
भारत की सबसे बड़ी पहचान हैं भारत का 'लोकतंत्र'. भारत दुनिया का सबसे बड़ा और जीवंत लोकतंत्र है लेकिन कुछ इंटरनेशनल संस्थाएं भारत के लोकतंत्र पर सवाल उठाती रहती हैं. भारत को V-Dem की लोकतंत्र रिपोर्ट में 93वां स्थान दिया गया. आज DNA में देखिए भारत के खिलाफ भ्रामक रैंकिंग करने वाली रिपोर्ट का सच.