DNA: एम्स में सांसदों को इलाज की `एक्सप्रेस सर्विस`
Oct 21, 2022, 01:43 AM IST
लोकतंत्र की पहचान, वहां के नागरिकों को मिली शक्तियों से होती है लेकिन भारतीय लोकतंत्र की पहचान, देश के सांसदों को मिलने वाली सुविधाओं से किया जाता है. अब देश के सबसे बड़े अस्पतालों में शुमार AIIMS दिल्ली, में सांसदों के लिए विशेष सुविधा शुरू की गई है. हमारे देश के सांसदों को AIIMS दिल्ली में इलाज के लिए 'वन स्टॉप सॉल्यूशन मिलेगा'.