DNA: धोखे से आंख निकालकर लगा दी कांच की गोली
Oct 12, 2022, 23:41 PM IST
जमशेदपुर के घाटशिला में 8 बुजुर्गों के साथ मोतियाबिंद के इलाज के नाम पर उनकी जिंदगी से सबसे बड़ा खिलवाड़ किया गया. एक महिला ने किसी NGO से जुड़े होने का दावा करके बुजुर्गों को मुफ्त इलाज कराने का भरोसा दिया. जिसके बाद इन बुजुर्गों का KCC Eye हॉस्पिटल में ऑपरेशन किया गया.