DNA: मोहाली MMS कांड की `चश्मदीद गवाहियां`
Sep 21, 2022, 01:21 AM IST
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में MMS कांड को लेकर पुलिस की थ्योरी और यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट के रवैये पर सवाल उठ रहे हैं. पुलिस कह रही है कि किसी लड़की का MMS नहीं बना और ना ही किसी लड़की ने सुसाइड करने की कोशिश की. वहीं मैनेजमेंट कह रहा है कि मामले को बेवजह तूल दिया जा रहा है. इन दावों के बीच इस घटना के सच पर Confusion की कई परतें चढ़ गईं हैं. लेकिन अब हम मोहाली MMS कांड पर बहुत बड़ा खुलासा करने वाले हैं. ये खुलासा इस घटना का संपूर्ण सत्य आपके सामने रख देगा.