DNA : नकली `मैगी मसाला` बनाने वाले गैंग का पर्दाफाश
Sep 08, 2022, 01:54 AM IST
खानों को टेस्टी बनाने के लिए अलग अलग मसालों का इस्तेमाल किया जाता है. मार्केट में अलग-अलग कंपनियों के मसाले भी मिलते हैं. ऐसा ही एक मसाला है मैगी मसाला. मैगी मसाला का इस्तेमाल सब्जी बनाने में किया जाता है. इस DNA रिपोर्ट में देखिए कि कैसे नकली मैगी मसाला धड़ल्ले से बेचा जा रहा है.