DNA: असम के 26 जिलों में बाढ़ का कहर जारी, 179 की मौत
Jul 04, 2022, 23:36 PM IST
असम के 26 जिलों में बाढ़ का कहर अब भी जारी है. राज्य के 1600 गांव ऐसे हैं जो बाढ़ में पूरी तरह से डूब चुके हैं. पिछले एक महीने से असम के लोग बाढ़ के कहर से संघर्ष कर रहे हैं. वहीं, मरने वालों की संख्या 179 हो चुका है. आज के DNA में देखिए पूरी रिपोर्ट.