DNA: मुफ्त योजनाएं...सिर्फ मन का वहम हैं!
Oct 05, 2022, 01:36 AM IST
लोगों की सोच भी ऐसी हो चुकी है कि कहीं भी कुछ भी मुफ्त में मिले तो वहां दौड़ पड़ते हैं. सरकार ने मुफ्त अनाज दिया तो उसे वोट दे दिया, किसी ने मुफ्त बिजली का वादा किया तो उसे चुनाव जिता दिया. ये बिलकुल वैसे ही है जैसे किसी ऑनलाइन कंपनी का Buy One, Get One ऑफर जिसका कोई अंत नहीं है. लेकिन आखिर में घाटा ग्राहक का ही होता है. इसी मार्केटिंग स्ट्रेटजी को अब सरकारों ने अपनी चुनावी स्ट्रेटजी बना लिया है.