DNA: कबूतरों से यारी, सेहत पर भारी
Oct 26, 2022, 23:42 PM IST
क्या आप जानते हैं कि पुराने जमाने में दूर दराज के इलाकों में संदेश पहुंचाने वाले कबूतर आपकी सेहत के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकते है. कबूतर की बीट से 60 से ज्यादा खतरनाक बीमारियां होती हैं . DNA की इस एक्सक्लूसिव रिपोर्ट को देखने के बाद आप कबूतरों से दूरी बना लेंगे.