DNA: दवाओं की डोर-स्टेप डिलीवरी पर `फुल-स्टाप`?
Mar 17, 2023, 00:34 AM IST
फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया ई-फार्मेसी Apps के पक्ष में नहीं है. अब सवाल उठ रहा है, आखिर क्यों? दवाओं की डोर-स्टेप डिलीवरी करने वाली कंपनियों ने ऐसा क्या कर दिया? घर बैठे दवा मंगवाने वालों के लिए ये DNA टेस्ट बेहद जरुरी है.