DNA: कट्टरता का फंड जुटाने वाली गुल्लक?
Jul 05, 2022, 00:06 AM IST
यूपी के पीलीभीत में गुल्लक के जरिए फंडिंग. दावत-ए-इस्लामी संगठन पर चंदा जुटाने का आरोप. गृह मंत्रालय को भेजी गई जांच एजेंसियों की रिपोर्ट. आतंकी गतिविधियों के लिए फंडिंग का आरोप. पीलीभीत की दुकानों पर गुल्लक के जरिए फंड कलेक्शन. दावत-ए-इस्लामी पीलीभीत में कई सालों से सक्रिय.