DNA: महबूबा की कट्टर सोच का `गांधीवादी विश्लेषण`
Sep 21, 2022, 01:22 AM IST
महबूबा मुफ्ती ने एक सरकारी स्कूल का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में स्कूली बच्चे महात्मा गांधी की सभा में गायी जाने वाली प्रार्थना, 'रघुपति राघव राजा राम' गा रहे हैं. इस प्रार्थना में महबूबा मुफ्ती ने अपना फेवरेट पॉलिटिकल एजेंडा, हिंदू-मुस्लिम खोज निकाला. महबूबा मुफ्ती का दावा है कि जम्मू कश्मीर के स्कूलों में 'रघुपति राघव राजा राम' गाया जाना, मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाता है.