DNA: हिन्दुओं के खिलाफ `हेट क्राइम` का `ग्लोबल विश्लेषण`
Sep 24, 2022, 01:55 AM IST
हिंदुओं के खिलाफ पूरी दुनिया में घृणा का माहौल तैयार किया जा रहा है. पूरे विश्व का हिंदू समुदाय, एक बड़ी साजिश के जाल में फंस रहा है. पिछले दिनों कई ऐसी घटनाएं हुई हैं, जिसमें हिंदू समुदाय के लोगों को टारगेट किया गया है.