DNA: बाढ़ प्रभावित लोगों को सरकार की `लॉलीपॉप`
Oct 14, 2022, 23:29 PM IST
जिस तरह भारत में बाढ़ आना कोई बड़ी बात नहीं है. उसी तरह बाढ़ के पानी में सिस्टम का डूब जाना भी कोई बड़ी बात नहीं है. इन दिनों भारी बारिश से यूपी के 21 जिले बाढ़ में डूबे हैं. लेकिन बाढ़ प्रभावित इलाकों में तैनात सरकारी अधिकारी अपनी अलग ही अकड़ में डूबे है. देखिए बाढ़ में डूबे गांवों और अकड़ में डूबे सिस्टम का तुलनात्मक DNA टेस्ट.