DNA: Ground Report -- कैसे तैयार होता है भारत का राष्ट्रीय ध्वज?
Jul 23, 2022, 01:00 AM IST
मेरठ के उस घर से ग्राउंड रिपोर्ट के जरिए समझिए कि हमारे राष्ट्रीय ध्वज को कैसे तैयार किया जाता है. इस घर को राष्ट्र ध्वज का मंदिर भी माना जाता है. छोटे से घर में तैयार किया गया तिरंगा आजादी का सबसे बड़ा गवाह बना.