DNA: ग्राउंड रिपोर्ट से समझिए, आपकी भरी टोल फीस किस काम आई?
Aug 02, 2024, 00:04 AM IST
देश में बनने वाले सभी हाइवे या एक्सप्रेस वे, केवल अच्छी सड़कभर नहीं है. इनसे आसपास का इंफ्रास्ट्रक्चर भी, इनके साथ-साथ डेवेलप होता है. जिन क्षेत्रों से हाइवे गुजरते हैं, वहां की जमीनों की कीमतें बढ़ती है और सैकड़ों रोजगार पैदा होते हैं. नए होटल, ढाबे खुलते हैं. हां ये जरूर है कि इनपर टोल टैक्स लगता है लेकिन हाइवे क्षेत्र का विकास भी होता है.