DNA: Gyanvapi Case -- ज्ञानवापी वुजूखाने का नया वीडियो वायरल
May 31, 2022, 07:50 AM IST
ज्ञानवापी पर वाराणसी की जिला कोर्ट और फास्ट ट्रैक कोर्ट ने सुनवाई गर्मी की छुट्ठियों तक के लिए टाल दी है. अब जिला कोर्ट में 4 जुलाई और फास्ट ट्रैक कोर्ट में 8 जुलाई को अगली सुनवाई होगी. इस बीच ज्ञानवापी के वुजूखाने का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.