DNA: Gyanvapi Case -- वुजूखाने में मिले शिवलिंग का सच क्या है?
Wed, 18 May 2022-7:22 am,
ज्ञानवापी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सर्वे पर रोक लगाने से इनकार कर दिया. जिसका सीधा मतलब ये है कि जो सर्वे ज्ञानवापी में 3 दिनों तक चला उसकी रिपोर्ट अब जनता के सामने आ कर रहेगी. सर्वे की ये रिपोर्ट 19 मई को वाराणसी की सिविल कोर्ट में पेश की जाएगी.