DNA : हार्ट अटैक अब उम्र नहीं देखता है!
Oct 14, 2022, 01:16 AM IST
आज हमारे दिल में क्या है ये बताना बेहद मुश्किल हो गया है, क्योंकि ये दिल कभी भी धोखा दे रहा है. डांस करते हुए, पार्टी करते हुए, जिम करते हुए, नाटक करते हुए, रामलीला करते हुए दिल साथ छोड़ रहा है. सबकुछ सही होता है अचानक दिल धड़कना बंद हो जाता है. और थोड़ी देर पहले जो व्यक्ति बिल्कुल स्वस्थ होता है उसकी मौत हो जाती है. ये घटनाएं बार-बार हो रही है और सबकी वजह हार्ट अटैक और कार्डियक अटैक है.