DNA: World Heart Day पर `दिल` छू लेने वाला विश्लेषण
Sep 30, 2022, 01:11 AM IST
दिल के बारे में एक धारणा ये भी है कि ये शरीर का बेहद नाज़ुक हिस्सा होता है लेकिन आप गलत हैं क्योंकि आपके शरीर का शायद ही कोई अंग हो, जो आपके दिल के बराबर बोझ उठा सके. जो दिल आपको जिन्दा रखने के लिए इतनी मेहनत करता है, क्या आप भी उसका उतना ही खयाल रखते हैं? और अगर आप ऐसा नहीं करते तो फिर आज आपको हमारा ये विश्लेषण ही नहीं अपने दिल में झांककर भी जरूर देखना चाहिए.