DNA : ज्ञानवापी मामले पर हिंदू पक्ष की `पहली जीत`
Sep 12, 2022, 23:35 PM IST
ज्ञानवापी विवाद पर मां श्रृंगार गौरी की अराधना को लेकर वाराणसी जिला अदालत ने ये मान लिया है कि हिंदू पक्ष की दलीलों में दम है. इसी के साथ कोर्ट ने अपने फैसले में साफ कर दिया कि श्रृंगार गौरी की पूजा को लेकर हिंदू पक्ष की याचिका पर कोर्ट सुनवाई करेगा.