DNA: चीन में कोरोना के कहर की `डरावनी` तस्वीरें
Dec 21, 2022, 23:35 PM IST
चीन के तियानजिन सिटी में मौजूद एक अस्पताल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. चीन के इस अस्पताल में मरीजों के लिए बेड खत्म हो चुके है. चीन में ऐसे हालात केवल एक शहर में नहीं है. चीन के बीजिंग में भी अस्पतालों में बेड की कमी हो गई है. चीन में अब हर दिन सैकड़ों लोग कोरोना की चपेट में आकर मारे जा रहे हैं.