DNA: पुतिन की `परमाणु धमकी` कितनी डरावनी?
Sep 22, 2022, 02:14 AM IST
हॉलिवुड फिल्मों ने नजर आने वाला काल्पनिक परमाणु युद्ध अब शायद उतना काल्पनिक भी नहीं रह गया है और ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि वर्ष 1945 में हिरोशिमा और नागासाकी पर हुए परमाणु हमलों के बाद आज दुनिया एक बार फिर उसी डर को महसूस कर रही है. इस डर की वजह रशिया के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का एक बयान है. पुतिन ने एक बार फिर पश्चिमी देशों को परमाणु हमले की धमकी दे डाली है