DNA: अमेरिका में हवाई यात्रा पर ब्रेक कैसे लग गया ?
Jan 12, 2023, 00:11 AM IST
अमेरिका में उड़ने वाली सभी फ्लाइट्स की निगरानी FAA करता है. अमेरिका में रोजाना 45 हजार उड़ानें और 29 लाख यात्रियों को संभालना FAA की जिम्मेदारी होती है. लेकिन आज अमेरिका के फेडरल एविएशन सिस्टम में खराबी हो गई थी. जिसके बाद पूरे अमेरिका में हवाई उड़ानों को बाधित कर दिया गया था.