DNA: फिरोजशाह कोटला कैसे बना तांत्रिकों का `किला`?
Jan 05, 2023, 07:50 AM IST
700 साल पुराने किले 'फिरोज शाह कोटला' को तांत्रिकों ने भूत भगाने का अड्डा बना लिया है और भारतीय पुरातत्व विभाग (ASI) सब कुछ देखते हुए भी कुछ नहीं कर पा रहा. अब फिरोज शाह कोटला अपनी विरासत के लिए नहीं तंत्र-मंत्र की दुकानों के लिए जाना जाता है. आज DNA में देखिए फिरोज शाह कोटला कैसे बना तांत्रिकों का 'किला'?