DNA : मोरबी कैसे बना मिनी इंडिया?
Nov 29, 2022, 23:31 PM IST
मोरबी मिनी इंडिया के नाम से मशहूर है. मोरबी एक बड़े हादसे के कारण पिछले कई दिनों से सुर्खियों में रखा है. लेकिन इस मोरबी की एक खास पहचान है. वो है यहां का उद्योग और रोजगार. Non Political Ground Report की ताजा कड़ी में देखिए टाइल्स बनाने वाले मोरबी के मजदूरों की रिपोर्ट.