DNA : रैली में `व्यवस्था`, PET परीक्षा में `अव्यवस्था`
Oct 17, 2022, 23:49 PM IST
15 और 16 अक्टूबर को Uttar Pradesh Subordinate Staff Selection Commission ने प्रारंभिक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया था. लाखों छात्रों ने इसके लिए आवेदन किया था. दो दिनों में परीक्षार्थियों को अलग-अलग परीक्षा केंद्रों में परीक्षा देनी थी. इस दौरान यूपी से परीक्षार्थियों की भीड़ की कुछ खास तस्वीरें सामने आईं. ये तस्वीरें सिस्टम की लापरवाही और अव्यवस्था की हैं. हमारे देश में परीक्षाओं के आयोजन में परीक्षा केंद्र तय करते वक्त ये नहीं सोचा जाता कि परीक्षार्थी आएगा कैसे.