DNA: मोरबी पुल गिरने में `सिस्टम की मर्जी` थी!
Nov 01, 2022, 00:03 AM IST
DNA में सबसे पहले हम सिस्टम के खिलाफ चार्जशीट दायर करेंगे और गुजरात के मोरबी में मौत के पुल के एक-एक आर्किटेक्ट्स को कटघरे में खड़ा करेंगे. जिनकी लापरवाही ने 136 निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतार दिया. मोरबी में सस्पेंशन ब्रिज के टूटने की घटना कोई हादसा नहीं बल्कि सामूहिक हत्याकांड है. जिसे पूरे सिस्टम ने मिलकर अंजाम दिया है और आज हम चश्मदीद गवाहों और सबूतों के जरिये इस बात को साबित कर देंगे.