DNA : बिहार की नई सरकार में कितने दागी मंत्री हैं?
Aug 18, 2022, 00:59 AM IST
बिहार में नीतीश कुमार खुद को सुशासन बाबू कहलवाना बहुत पसंद करते हैं. लेकिन जब वो महागबंधन की सरकार के मुख्यमंत्री बनते हैं तो 'कुशासन कैबिनेट' तैयार कर लेते हैं. कार्तिक कुमार अकेले नहीं जिनका अपराध जगत से पुराना रिश्ता हो कई और भी विधायक हैं जिनपर संगीन धाराओं में केस दर्ज हैं.