DNA: MiG वाली लापरवाही, वायुवीरों पर भारी!
Jul 30, 2022, 01:58 AM IST
आज हम DNA में आपको बताएंगे कि किसी भी देश की वायु सेना के लिए उसके फाइटर जेट से ज्यादा कीमती उसके पायलट होते हैं. एक फाइटर पायलट को तैयार करने में वर्षों की मेहनत और करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं. एक पायलट को खोने का सीधा मतलब है कि वायुसेना की शक्ति कम हो गई. इसके अलावा ऐसी दुर्घटनाओं से वायु सैनिकों के मनोबल पर भी गहरा असर पड़ता है.