DNA : शुभ चिन्ह की पहचान पर तानाशाही सोच कैसे?
Aug 17, 2022, 01:05 AM IST
ऑस्ट्रेलिया के दो राज्यों ने अपने यहां तानाशाह हिटलर के नाजीवादी और उसकी नाजी पार्टी के प्रतीक चिन्ह पर प्रतिबंध लगा दिया है. स्वास्तिक सा दिखने वाला चिन्ह दुनिया को हिटलर की क्रूरता की और उसके हाथों लाखों यहूदियों के नरसंहार की याद दिलाता है.