DNA: `गालीबाज` नेताओं की गुस्ताखियां कैसे माफ हों?
Oct 11, 2022, 00:13 AM IST
इन दिनों कई राज्यों में बरसात से बहुत ज्यादा कीचड़ फैली हुई है. लेकिन गुजरात और दिल्ली की सियासत में बारिश वाली कीचड़ से ज्यादा नेताओँ के अपशब्दों की कीचड़ फैली हुई है. नेताओं के बीच एक दूसरे पर कीचड़ उछालने की होड़ मची है. बीजेपी और आम आम आदमी पार्टी के नेताओं के बीच एक दूसरे पर अपशब्दों का कीचड़ फैकने का नया दौर शुरू हो गया है, और आज इसी मुद्दे का देखिए DNA टेस्ट.